SBI के नाम पर एक महिला के साथ लाखों की ठगी की गई (सौ. Freepik)
SBI. पिछले कई समय से ऑनलाइन धोखाधड़ी काफी बढ़ चुकी है और इसमें ठग आपको हाई रिटर्न का दावा करते हैं। ज्यादातर व्हाट्सएप में नए ग्रुप बनाकर लोगों को अपने झांसे में लिया जाता है और उनके साथ ठगी की जाती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में हैदराबाद के मणिकोंडा से सामने आया है, जिसमें 43 साल की एक महिला के साथ लगभग 15 लाख रुपए की ठगी की गई है। इसमें ठग खुद को एसबीआई सिक्योरिटीज का अधिकारी बता रहा था।
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला अगस्त महीने में हुआ था। जिसमें महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें एसबीआई सिक्योरिटी इंटेलिजेंस अकाउंट का विज्ञापन आ रहा था। एसबीआई के नाम को देखकर महिला ने दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद वह व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गई, जिसका नाम एसबीआई सिक्योरिटी ग्रुप था।
ठग ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और उनसे SBI-INT नाम का एक ऐप डाउनलोड करवाया, जिसे उसने एक एसबीआई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में दिखाया। ठग ने ऐप के जरिए महिला से आईपीओ, अपर सर्किट स्टॉक्स और ब्लॉक ट्रेड्स में हाई रिटर्न का वादा करते हुए निवेश करवाया। पहले तो महिला ने छोटी रकम में निवेश किया, जिसके बाद उसे फायदे की संभावना दिखने लगी, तो उसने ज्यादा राशि निवेश की। धीरे-धीरे ऐप की वॉलेट में कई डिपॉजिट ट्रांसफर किए गए।
ये भी पढ़े: बड़ी सेल में ठग हुए एक्टिव, डिस्काउंट के चक्कर में जेब हो सकती है खाली
जब महिला ने अपने मुनाफे और अपने निवेश को निकालने की कोशिश की, तो ठग ने उसे टैक्स के नाम पर 22 लाख रुपए की अंतरिक मांग की। इस मांग के बाद महिला को होश आया कि उसके साथ ठगी हुई है। तब तक करीब 15 लाख रुपए वह गंवा चुकी थी। इसके अलावा 25,000 रुपये की मामूली राशि ही उसे वापस मिल पाई थी। इसके बाद महिला ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अब घटना की जांच चल रही है।
ये भी पढ़े: Mark Zuckerberg के पास है जादुई चश्मा, दुनिया की किसी भी भाषा में कर सकते है बात
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अनजान निवेश में अपने पैसे न डालें जब तक ऐप की जांच पूरी तरीके से न करें, खासकर जब असामान्य रूप से आपको हाई रिटर्न देने का वादा किया जा रहा हो। यह भी महत्वपूर्ण है कि किसी भी संपर्क का इस्तेमाल करने से पहले प्लेटफॉर्म की जांच करना जरूरी है। किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करके उसमें पैसे निवेश करना सही नहीं है।