Humanoid Robot (Source. Freepik and Instagram)
Robot Dance On Dhurandhar Song: भारत के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी आयोजनों में शुमार IIT बॉम्बे के Techfest 2025 में उस वक्त दर्शक हैरान रह गए, जब मेन स्टेज पर एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। भीड़ से खचाखच भरे मंच पर इस रोबोट ने लाइव डांस परफॉर्मेंस देकर टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के बीच की दूरी लगभग खत्म कर दी। यह कोई साधारण टेक डेमो नहीं था, बल्कि पूरी तरह कोरियोग्राफ किया गया एक प्रोफेशनल स्टेज शो था, जिसने तालियों की गूंज से पूरा हॉल भर दिया।
Techfest 2025 में ह्यूमनॉइड रोबोट ने अरबी ट्रैक “Fa9la” पर डांस किया। छात्रों, रिसर्चर्स, टेक्नोलॉजिस्ट्स और परिवारों से भरी ऑडियंस के सामने यह परफॉर्मेंस खास बन गई। एशिया के सबसे बड़े साइंस और टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के मंच पर रोबोट का इस तरह थिरकना इस बात का संकेत था कि रोबोटिक्स अब सिर्फ लैब तक सीमित नहीं रही, बल्कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन का हिस्सा बन चुकी है।
Techfest लंबे समय से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस इंजीनियरिंग रिसर्च का बड़ा प्लेटफॉर्म रहा है। हर साल नई टेक्नोलॉजी यहां पेश की जाती है, लेकिन इस बार ह्यूमनॉइड डांस ने लोगों का ध्यान इसलिए खींचा क्योंकि इसे कंट्रोल्ड लैब एनवायरनमेंट से बाहर, एक लाइव पब्लिक स्टेज पर दिखाया गया।
स्टेज पर नजर आया यह ह्यूमनॉइड रोबोट अपनी बनावट और मूवमेंट में Unitree Robotics के Unitree G1 जैसा दिखा। करीब 4.3 फीट लंबा और लगभग 77 पाउंड वजन वाला यह रोबोट इलेक्ट्रिक एक्ट्यूएटर्स और रियल-टाइम मोशन कंट्रोल एल्गोरिदम की मदद से तेज और संतुलित मूवमेंट करने में सक्षम है। हाथ, पैर और धड़ की सिंक्रोनाइज्ड हरकतों ने इसे और प्रभावशाली बना दिया।
डेप्थ कैमरा और LiDAR सेंसर की मदद से रोबोट आसपास के माहौल को तुरंत समझ लेता है। गाने की बीट्स के साथ मूवमेंट बदलना यह दिखाता है कि ह्यूमनॉइड लोकोमोशन और कंट्रोल सिस्टम अब काफी एडवांस हो चुके हैं।
यह पहली बार नहीं है जब ह्यूमनॉइड रोबोट ने स्टेज पर धमाल मचाया हो। हाल के महीनों में Unitree G1 रोबोट्स चीन में सिंगर Wang Leehom के साथ लाइव कॉन्सर्ट में सिंक्रोनाइज्ड डांस कर चुके हैं, जिसे रोबोटिक्स के लिए एक बड़ा टेस्ट माना गया।
ये भी पढ़े: 2025 में सबसे ज्यादा काम आने वाले Free AI Tools, Resume और कंटेंट सब कुछ होगा आसान
Fa9la, जिसे Sher-e-Baloch भी कहा जाता है, हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ का हिस्सा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना नजर आते हैं। इस गाने पर रोबोट का डांस टेक्नोलॉजी और पॉप कल्चर के मेल का शानदार उदाहरण बन गया।
IIT बॉम्बे के मंच पर हुआ यह परफॉर्मेंस साफ संकेत देता है कि ह्यूमनॉइड रोबोट अब सिर्फ फैक्ट्रियों या रिसर्च लैब्स तक सीमित नहीं हैं। रोशनी, म्यूजिक और तालियों के बीच यह डांस शो भविष्य की उस झलक को दिखाता है, जहां रोबोट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन सकते हैं।