AI का कंपनी पर बढ़ा प्रभाव। (सौ. Pixabay)
Artificial Intelligence In Company: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं, बल्कि कंपनियों की कार्यप्रणाली का अहम हिस्सा बन चुका है। कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की जगह AI का इस्तेमाल कर रही हैं, जबकि कुछ कंपनियां इससे अपनी उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। गूगल के बाद अब क्रिप्टो कंपनी Coinbase ने भी साफ कर दिया है कि उसके लिए AI का उपयोग अनिवार्य है। कंपनी के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने स्पष्ट कहा है कि जो कर्मचारी AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपनी टीम को चेतावनी देते हुए कहा, “हमने इंजीनियरों को एक हफ्ते का समय दिया है कि वे AI टूल्स को सीखें और इस्तेमाल करें। शुरुआत में टीम ने कहा था कि आने वाले महीनों में वे 50 प्रतिशत काम AI से करेंगे, लेकिन अब सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि इस फैसले का असर साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल कंपनी में 33 प्रतिशत कोडिंग AI से की जा रही है, और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा।
कॉइनबेस से पहले गूगल भी अपने कर्मचारियों को AI के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर चुका है। कंपनी की सीनियर लीडरशिप ने साफ कहा है कि कर्मचारी अपने डेली टास्क में AI का इस्तेमाल करें, वरना वे इंडस्ट्री की इस तेज़ रफ्तार दौड़ में पीछे रह जाएंगे। हाल ही में हुई एक बैठक में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि, “AI को लेकर मुकाबला तेज हो रहा है और गूगल पीछे नहीं रह सकता।”
इसी तरह अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट भी अपने कर्मचारियों को रोजमर्रा के कामों में AI को शामिल करने पर जोर दे रहे हैं। अमेजन ने तो यह तक घोषणा कर दी है कि कई काम अब AI एजेंट संभाल रहे हैं, जिसकी वजह से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जाएगी।
ये भी पढ़े: जूनो स्पेसक्राफ्ट सितंबर में होगा खत्म, NASA ने दी आधिकारिक जानकारी
यह साफ हो चुका है कि आने वाले समय में कंपनियों के लिए AI का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। जो कर्मचारी इसे अपनाएंगे, वे सुरक्षित रहेंगे, जबकि जो इससे दूरी बनाएंगे, उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।