Google के नए Logo को लॉन्च कर दिय गया है। (सौ. Design)
Google Logo Update: Google ने अपने सिग्नेचर G Logo का डिजाइन अपडेट कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब उसका पुराना Logo पूरी तरह बदल दिया गया है और सभी प्लेटफॉर्म पर नया Logo नजर आएगा। यह नया Logo पुराने की तुलना में अधिक ब्राइट है और इसमें 4-कलर ग्रेडिएंट लुक दिया गया है। इसी साल Google ने सर्च रिजल्ट्स में इस Logo को शामिल किया था और अब इसे ब्रांड की पहचान के तौर पर हर जगह इस्तेमाल किया जाएगा।
Google का पुराना G लोगो 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसमें ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन रंग शामिल थे। लगभग 10 साल बाद अब कंपनी ने इसका नया वर्ज़न पेश किया है। नया Logo भी इन्हीं रंगों पर आधारित है, लेकिन इसमें ग्रेडिएंट इफेक्ट जोड़कर इसे और आधुनिक बनाया गया है। Google का कहना है कि इस बदलाव से यह संदेश देना है कि कंपनी अपनी पुरानी पहचान को बरकरार रखते हुए AI के नए दौर में प्रवेश कर रही है।
Google ने कहा, “नया और ब्राइट लोगो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर की झलक है।” कंपनी हाल के वर्षों में AI तकनीक पर तेजी से निवेश कर रही है और लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। Google का मानना है कि Logo की नई पहचान, उसकी पारंपरिक 4-कलर आइडेंटिटी से जुड़ी रहेगी। Google सर्च के बाद इसे जेमिनी स्पार्क जैसे प्लेटफॉर्म्स में भी इस्तेमाल किया गया था और आने वाले समय में कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और प्लेटफॉर्म्स पर यही Logo दिखेगा।
ये भी पढ़े: YouTube ने भारत में लॉन्च किया सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान Premium Lite, जानें फीचर्स और कीमत
कुछ समय पहले तक यह आशंका जताई जा रही थी कि Google AI की रेस में पीछे रह सकता है, लेकिन कंपनी ने लगातार नए टूल्स और सर्विसेस लॉन्च कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। Google ने अपने सर्च इंजन में भी AI मोड शामिल कर दिया है, जिससे वह ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट्स को सीधी चुनौती दे रहा है। इसके अलावा, Google Gemini और अन्य AI टूल्स को भी यूजर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Google का नया Logo केवल एक डिजाइन अपडेट नहीं है, बल्कि यह कंपनी की AI युग की दिशा में बढ़ती ताकत का प्रतीक है। इस बदलाव के जरिए Google यह संदेश देना चाहता है कि उसकी ब्रांड आइडेंटिटी समय के साथ और भी डायनेमिक और इनोवेटिव होती जा रही है।