कुलभूषण खरबंदा (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: एक्टर कुलभूषण खरबंदा 21 अक्टूबर यानी आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुलभूषण खरबंदा का जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हसन अब्दाल में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में आता है। भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद यह जगह पाकिस्तान में आ गया था। हालांकि कुलभूषण खरबंदा अपने परिवार के साथ भारत आ गए थे। कुलभूषण खरबंदा ने अपने परिवार के साथ भारत को ही अपना देश मान लिया था।
कुलभूषण खरबंदा को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। कुलभूषण पढ़ाई के दौरान किसी भी कविता या कहानी को जोर-जोर से बोलकर पढ़ा करते थे। यहीं सब करते-करते एक्टर के जेहन में एक्टिंग का खुमार चढ़ने लगा था। पढ़ाई के दौरान कुलभूषण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक थिएटर बनाया, जिसका नाम अभियान रखा। इस थिएटर में कुलभूषण ने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को दीवाना बना दिया।
ये भी पढ़ें- तेजाब के खुंखार विलेन लोटिया पठान है गुजरती सिनेमा के अमिताभ बच्चन
कुलभूषण अपने एक्टिंग को निखारने के लिए कोलकाता पहुंच गए और यहां पर एक गैस की फैक्ट्री में काम करने के साथ ही थिएटर में काम लड़ने लगे। यहीं से इनका सफर शुरू हो गया। कुलभूषण बॉलीवुड के खुंखार विलेन रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सभी तरह की फिल्मों की लेकिन फिल्म शान उन्हें पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने शाकाल का किरदार निभाया था।
साल 1988 में आई फिल्म वारिस के सभी गाने आज भी सुपरहिट हैं। इस फिल्म में राज बब्बर, अमृता सिंह और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। वहीं दूसरी ओर अमरीश पुरी विलेन के रोल में नजर आए थे, जबकि कुलभूषण गांव के मुखिया के रोल में दिखाई दिए थे। यह फिल्म उन दिनों की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही थी।
कुलभूषण अपने अभिनय से सभी फिल्मों में जान डाल दिया करते हैं। साल 2001 में आई फिल्म लगान में उन्होंने साबित कर दिया था कि वह अपनी एक्टिंग के दम पर कुछ भी कर सकते हैं। इस फिल्म में आमिर खान भले ही मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे, लेकिन कुलभूषण ने अपने रोल से सभी को अपनी ओर खींच लिया था। इस फिल्म में उन्होंने राजा का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।