क्या कुछ बोला नील ने। (सौ. X)
Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत के चर्चित पॉडकास्ट People by WTF के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूब के CEO नील मोहन ने अपने करियर से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। नील ने यूट्यूब की सफलता में जो योगदान दिया है, वो किसी से छुपा नहीं है। लेकिन इस शो में उनके अतीत से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया।
नील मोहन ने बताया कि साल 2011 में ट्विटर (अब X) उन्हें चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपने साथ जोड़ना चाहता था। नील इस प्रस्ताव को लेकर गंभीर थे, लेकिन गूगल ने उन्हें रोकने के लिए करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) का भारी-भरकम ऑफर दिया। यह रकम उन्हें रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSUs) के रूप में ऑफर की गई थी। यह गूगल के लिए उनकी महत्ता को दर्शाता है।
Incognito mode से नहीं छुपती आपकी पहचान! जानिए इंटरनेट पर प्राइवेसी बचाने के सही तरीके
नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत Andersen Consulting से की थी। इसके बाद उन्होंने एक छोटे से स्टार्टअप NetGravity को जॉइन किया। बाद में यह स्टार्टअप DoubleClick का हिस्सा बना और नील को यहां वाइस प्रेसिडेंट ऑफ बिजनेस ऑपरेशन्स की जिम्मेदारी मिली। जब गूगल ने 2007 में DoubleClick को 3.1 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया, तब नील सीधे गूगल का हिस्सा बन गए। गूगल में उन्होंने एडवर्टाइजिंग बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और बाद में यूट्यूब की ग्रोथ में भी एहम भूमिका निभाई।
नील मोहन ने अपनी पढ़ाई Stanford University से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूरी की है। टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट की गहरी समझ ने उन्हें वैश्विक स्तर पर एक मजबूत लीडर के रूप में स्थापित किया है। “गूगल का 100 मिलियन डॉलर का ऑफर इस बात का प्रमाण है कि नील मोहन कितने अनमोल हैं – न सिर्फ यूट्यूब के लिए बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए।”