Google ने लॉन्च किए नए Watch. (सौ. Pixel)
Google ने बुधवार रात हुए मेड बाय गूगल इवेंट में अपनी नई Pixel 10 सीरीज़ के साथ Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी पेश किया। भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में इन दोनों गैजेट्स की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत।
ये भी पढ़े: इस्राइल से तकनीकी संबंध तोड़ो, Microsoft कर्मचारियों का विरोध तेज
गूगल ने इस इवेंट में अपने सबसे किफायती ईयरबड्स – Pixel Buds 2a भी लॉन्च किए। भारत में इनकी कीमत ₹12,999 रखी गई है। कीमत कम होने के बावजूद यह कई मामलों में Pixel Buds 2 Pro को चुनौती देते हैं।
Pixel Buds 2a को IP54 रेटिंग मिली है यानी यह पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित रहेंगे। इनमें Tensor 1 चिप, 11mm ड्राइवर्स और सबसे खास Active Noise Cancellation (ANC) फीचर दिया गया है। गौरतलब है कि अब तक ANC सिर्फ महंगे बड्स में उपलब्ध था।
ये बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं और एक बार चार्ज करने पर लगभग 7 घंटे तक लगातार चल सकते हैं।
गूगल ने इस बार अपनी वॉच और बड्स दोनों में ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। जहां Pixel Watch 4 फिटनेस और हेल्थ के लिए एक उन्नत विकल्प है, वहीं Pixel Buds 2a किफायती दाम में प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी का अनुभव कराते हैं।