Google AI Mode कैसे करेंगा काम। (सौ. Google)
गूगल ने भारत में अपने AI Mode को पूरी तरह से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम अब Google Search में AI Mode का अनुभव रोलआउट कर रहे हैं, जिसके लिए अब Search Labs में साइनअप की जरूरत नहीं होगी।” महज दो हफ्ते पहले ही इसे भारत में Search Labs के जरिए शुरू किया गया था और अब यह सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
AI Mode को पहली बार मार्च 2025 में अमेरिका में Search Labs के ज़रिए पेश किया गया था। फिर मई में Google I/O इवेंट के दौरान इसकी अमेरिका में सभी यूज़र्स तक पहुंच की घोषणा की गई। जून के मध्य में अमेरिका में इसका फुल रोलआउट शुरू हुआ। इसके बाद 24 जून 2025 को इसे भारत में Search Labs के अंदर लॉन्च किया गया था, और अब Google ने Labs की बाध्यता हटा दी है।
Google का AI Mode, Search में एक नया टैब है जो यूज़र को एक AI-इंटरफेस पर ले जाता है। यह उन सर्च क्वेरीज में खास उपयोगी होता है जिनमें गहराई से विश्लेषण, तुलना या एक्सप्लोरेशन की जरूरत होती है। इसमें आप टाइप करने के अलावा वॉयस कमांड या फोटो क्लिक करके (Google Lens) भी सवाल पूछ सकते हैं। AI Mode इसके लिए “Query Fan-out” तकनीक का उपयोग करता है, जिससे यह कई सब-टॉपिक्स और डेटा सोर्सेस से एक साथ जानकारी जुटाता है और एक समृद्ध उत्तर देता है।
गूगल के मुताबिक – “AI Mode टैब सर्च और गूगल ऐप के सर्च बार में नजर आएगा, फिलहाल अंग्रेज़ी में। आप टाइप कर सकते हैं, आवाज़ में सवाल पूछ सकते हैं या फोटो खींचकर AI से विस्तृत, मददगार और लिंक सहित जवाब पा सकते हैं। साथ ही फॉलो-अप सवालों से विषय की गहराई में जा सकते हैं।”
ये भी पढ़े: भारत में Starlink को मिली सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की मंजूरी, जल्द शुरू होगी सेवा
हालांकि AI Mode अब Search Labs से बाहर आ गया है, लेकिन इसके डेटा को Google अब भी Search Console में पारंपरिक सर्च डेटा के साथ मिलाकर दिखाता है। इससे वेबसाइट ओनर्स के लिए सटीक एनालिटिक्स निकालना थोड़ा पेचीदा हो सकता है।
Google इस फीचर को सर्च का भविष्य मान रहा है। भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है जहां इसका फुल रोलआउट हुआ है। इसका सीधा असर वेबसाइट्स की रैंकिंग, ट्रैफिक और कंटेंट स्ट्रैटेजी पर पड़ेगा। ऐसे में वेबसाइट ओनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को अब इस नए फीचर के साथ प्रयोग करना जरूरी हो गया है।