gmail को सही करें इस्तेमाल। (सौ. Pixabay)
Gmail: अगर आप Gmail का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अलर्ट से कम नहीं है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक नए स्कैम का खुलासा किया है, जिसमें धोखेबाज Google Gemini AI टूल का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस स्कैम का मकसद है – यूजर्स के Gmail पासवर्ड और अकाउंट डिटेल्स चुराना।
Google का Gemini एक एडवांस्ड AI टूल है, जो Gmail जैसे एप्लिकेशन्स के साइडबार में इंटीग्रेट होता है। इसका मुख्य उद्देश्य ईमेल्स का सारांश देना, कैलेंडर अपडेट करना और स्मार्ट रिप्लाई सजेस्ट करना है। लेकिन अब साइबर अपराधी इसी टूल के ज़रिए यूजर्स को फंसाने की चाल चल रहे हैं।
साइबर एक्सपर्ट मार्को फिगुएरोआ के अनुसार, स्कैमर्स ईमेल में छुपे हुए AI प्रॉम्प्ट्स डालते हैं। ये प्रॉम्प्ट्स HTML और CSS के जरिए सफेद रंग और जीरो फॉन्ट साइज में ईमेल के भीतर छिपा दिए जाते हैं ताकि यूजर को दिखाई न दें।
जब यूजर उस ईमेल को खोलकर Gemini से उसका सारांश बनाने को कहता है, तो AI टूल उन छिपे निर्देशों को भी पढ़ लेता है और एक फर्जी चेतावनी (Fake Alert) दिखा देता है। इस चेतावनी में बताया जाता है कि “आपका Gmail अकाउंट हैक हो गया है” और उसमें एक फर्जी कस्टमर केयर नंबर दिया जाता है। अगर यूजर उस नंबर पर कॉल करता है, तो स्कैमर्स उसे उसके अकाउंट की संवेदनशील जानकारी देने के लिए बहका सकते हैं।
सुरक्षा विशेषज्ञों ने यूजर्स को कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
ये भी पढ़े: Google ने भ्रामक प्रचार पर कसा शिकंजा, 2025 में हटाए 11,000 यूट्यूब चैनल
यह स्कैम बेहद खतरनाक है क्योंकि दुनियाभर में 1.8 अरब से ज्यादा Gmail यूजर्स एक्टिव हैं। Google को इस स्कैम की सूचना दे दी गई है, लेकिन जब तक सुरक्षा अपडेट पूरी तरह से लागू नहीं होते, यूजर्स की सजगता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। ऐसे में किसी भी गलत या अनचाने लिंक पर क्लिक न करें।