Gemini ने Gmail के लिए किया ये खास काम। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: गूगल ने जीमेल के एंड्रॉयड ऐप में जेमिनी असिस्टेंट के लिए नया ‘इंसर्ट’ बटन पेश किया है। यह फीचर पहले से ही जीमेल के वेब वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन अब यह एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। यह अपडेट नवंबर 2024 में जेमिनी असिस्टेंट में गूगल कैलेंडर सपोर्ट जोड़ने के बाद आया है।
जीमेल के एंड्रॉयड ऐप में जेमिनी का उपयोग करने वाले अब ईमेल जवाब देने की प्रक्रिया को और सरल बना सकेंगे। पहले उपयोगकर्ताओं को जेमिनी द्वारा सुझाए गए टेक्स्ट को मैन्युअल रूप से कॉपी-पेस्ट करना पड़ता था, जो थोड़ा समय लेने वाला और जटिल था। लेकिन अब ‘इंसर्ट’ बटन की मदद से उपयोगकर्ता सीधे जेमिनी के सुझावों को अपने ईमेल ड्राफ्ट में जोड़ सकते हैं।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को जेमिनी एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन खरीदनी होगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
गूगल ने जेमिनी असिस्टेंट को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए पिछले साल गूगल कैलेंडर इंटीग्रेशन रोलआउट किया था। अब, ‘इंसर्ट’ फीचर के साथ, एंड्रॉयड यूजर्स को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।