Flipkart की ये सेल आपके लिए होगी खास। (सौ. Flipkart)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप भी अपने घर के लिए नया सामान खरीदने की सोच रहे हैं और सेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। फ्लिपकार्ट पर अगले हफ्ते से बहुप्रतीक्षित SASA LELE सेल का आगाज होने जा रहा है, जिसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट मिलेगी।
फ्लिपकार्ट SASA LELE सेल की शुरुआत 2 मई 2025 से होगी। हालांकि, Flipkart Plus मेंबर्स को यह सेल एक दिन पहले यानी 1 मई से ही एक्सेस मिल जाएगा। इससे उन्हें लिमिटेड स्टॉक और खास ऑफर्स का पहले लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
अगर आप इस सेल में अतिरिक्त बचत करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ साझेदारी की है। यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट फुल पेमेंट और EMI दोनों तरह के लेन-देन पर लागू होगी।
ग्राहकों को इस सेल में एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और बजट फ्रेंडली विकल्प भी दिए जाएंगे। इससे आप अपने पुराने प्रोडक्ट को बदलकर नया प्रोडक्ट बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
सेल में ग्राहक ब्लॉकबस्टर डील्स, Buy 1 Get 1 ऑफर, जैकपॉट डील्स, डबल डिस्काउंट और टिकटॉक डील्स जैसे जबरदस्त ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फ्लिपकार्ट द्वारा बनाई गई सेल की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इस बार मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट गैजेट्स, होम अप्लायंसेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। हालांकि, अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कितनी प्रतिशत की छूट होगी, इसकी पूरी जानकारी सेल के दिन सामने आएगी।