Flipkart पर शानदार सेल शुरू हुई है जो 5 दिनों तक चलने वाला है। (सौ. Flipkart)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Flipkart की Big Billion Days Sale खत्म होने के बाद एक और सेल ने आगाज कर लिया है। बता दें की Flipkart Big Shopping Utsav Sale आज यानी की 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस सेल में आप फोन, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, साउंडबार, स्मार्ट वॉच और प्रीमियम इयरफोन जैसी कई सारे गैजेट सस्ते प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट की यह सेल 5 दिनों तक लाइव रहेगी, मतलब की 13 अक्टूबर को इस सेल का समापन होगा। ऐसे में सेल खत्म होने से पहले आप अपने मोबाइल फोन से ही बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर और भी अच्छे डिस्काउंट पाते हुए सेल का मजा ले सकते हैं।
Flipkart Big Shopping Utsav Sale की बात की जाए तो स्मार्टफोन पर आपको छूट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही टीवी और होम अप्लायंसेज पर भी 90% की छूट आप देख सकते हैं। इस सेल के अंदर स्मार्ट गैजेट से लेकर घर का सामान और कई मॉडर्न सामान 50 से 80% की छूट पर आपको मिल जाएंगे।
ये भी पढ़े: 20 हजार में मिलेगा दो स्क्रीन वाला Smartphone, आज से सेल हुई शुरू
Flipkart Big Shopping Utsav Sale के बारे में बताएं तो सेल में ग्राहकों को वॉशिंग मशीन पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। जिसमें आप वाशिंग मशीन को 6,290 की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्रिज पर भी भारी डिस्काउंट में 8,490 की शुरुआती कीमत पर आपको मिल सकता है और बाकी फायदा की बात की जाए तो जूते से लेकर कपड़ों तक आपको 70 से 80% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। साथ ही आप कोई भी छोटे-मोटे सामान को अच्छे प्राइसेज पर खरीद सकते हैं।