iPhone 11 Offers | Apple
Flipkart Big Billion Days 2024: iPhone 16 इंडिया की बिक्री आज से शुरू हो गई है। आईफोन 16 सीरीज को खरीदने के लिए ऐपल स्टोर के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है, तो आप आईफोन के पुराने मॉडल्स की ओर देख सकते हैं। क्योंकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर 27 सितंबर से बिग बिलियन डेज शुरू होने वाली है। फ्लिपकार्ट का यह सेल प्लस मेंबर के लिए 26 सितंबर से ही लाइव हो जाएगा। तो आप इस बीच बेहद ही सस्ते कीमत पर Phone 11 को खरीद सकते हैं।
दरअसल, 27 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर डबल धमाका होने वाल है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट के Big Billion Daysसेल के दौरान iPhone 11 को 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही iPhone 12 Mini पर भी बड़ी छूट मिल रही है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि कि iPhone 11 को 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि iPhone 12 के लॉन्च के बाद कीमत कम कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें – Apple ने फिर तोड़े रिकॉर्ड! प्री-ऑर्डर में ही बिक गए इतने iPhone-16
Apple अब आधिकारिक तौर पर iPhone 11 नहीं बनाता है। लेकिन स्पष्ट रूप से, Flipkart के पास यह स्टॉक में है और वह इसे पहले से कहीं ज़्यादा बेचना चाहता है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, Flipkart के बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 11 पर 15,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे इसकी कीमत घटकर मात्र 6449 रुपये हो जाती है। ऐसे में 6,500 रुपये के बजट में आईफोन 11 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। पर ध्यान रहे कि यह एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। इस आईफोन मॉडल को आप महीने के आसान किस्त देकर भी खरीद सकते हैं।
यह iPhone 11, 4G वाला आखिरी iPhone है जिसके बाद Apple ने गियर बदल दिया और iPhone 12 पर 5G पर चला गया। अगर आईफोन 11 में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करें, तो इसके परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने A13 Bionic चिप का इस्तेमाल किया है। फोटोग्राफी के लिए इश आईफोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का दो कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का एक सिंगल कैमरा मौजूद है। इसे पावर देने के लिए 3110 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस आईफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मौजूद है।
ये भी पढ़ें – सितंबर महीने में Xiaomi Mix Flip फोन होगा लॉन्च, वैश्विक स्तर पर किया कन्फर्म