Google Messages (Source. Freepik)
Google Messages Pin Chat: आज के समय में स्मार्टफोन पर चैटिंग और कॉलिंग के लिए भले ही कई ऐप्स मौजूद हों, लेकिन SMS की अहमियत आज भी कम नहीं हुई है। बैंक अलर्ट, OTP, बिल रिमाइंडर और जरूरी सूचनाएं अब भी SMS के जरिए ही आती हैं। ऐसे में फोन में सैकड़ों मैसेज जमा हो जाते हैं और जब किसी खास मैसेज की जरूरत पड़ती है, तो उसे ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इसी परेशानी का आसान हल है Google Messages का पिन चैट फीचर, जो आपके जरूरी मैसेज को हमेशा सबसे ऊपर रखता है।
Google Messages एंड्रॉयड फोन के लिए Google का डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप है। यह SMS/MMS के साथ-साथ RCS (Rich Communication Services) को भी सपोर्ट करता है। इस ऐप की मदद से आप हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित चैट का विकल्प मिलता है, जिससे आपकी बातचीत प्राइवेट रहती है। इसका इंटरफेस काफी हद तक Apple के iMessage जैसा फील देता है। खास बात यह है कि Google Messages को आप कंप्यूटर और Wear OS पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Messages का पिन फीचर आपको अपनी खास चैट को चैट लिस्ट के टॉप पर रखने की सुविधा देता है। एक बार चैट पिन करने के बाद, चाहे कितने भी नए मैसेज क्यों न आ जाएं, वह पिन की गई चैट नीचे नहीं जाएगी। इससे OTP, बैंक अलर्ट या किसी जरूरी बातचीत को ढूंढने में समय बर्बाद नहीं होता। हालांकि, इस फीचर के तहत आप एक समय में सिर्फ तीन चैट ही पिन कर सकते हैं।
Google Messages में चैट पिन करना बेहद आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
ये भी पढ़े: मोबाइल पर फिल्में देखना पड़ेगा महंगा, Jio Hotstar 700 रुपये ज्यादा हुआ मंहगा
अगर किसी समय आपको लगे कि अब उस चैट को पिन रखने की जरूरत नहीं है, तो उसे हटाना भी आसान है। पिन की गई चैट पर टैप करके रखें और फिर अनपिन विकल्प चुन लें। इसके बाद वह चैट सामान्य लिस्ट में वापस चली जाएगी।
यह छोटा सा फीचर रोजाना फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी फायदेमंद है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके फोन पर हर दिन सैकड़ों मैसेज आते हैं। Google Messages का पिन फीचर आपकी चैटिंग को ज्यादा आसान, तेज और तनाव-मुक्त बना देता है।