Fastag को इस तरह से कर सकते है फोन से रिर्चज। (सौ. Paytm)
आजकल देशभर में टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो गया है। इससे टोल टैक्स सीधे आपके अकाउंट से कट जाता है और आपको लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर फास्टैग में बैलेंस नहीं है, तो या तो आपको दोगुना चार्ज देना पड़ सकता है या यात्रा रोकनी पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर FASTag रिचार्ज करते रहें। आइए जानते हैं, मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका।
आज के समय में अधिकतर लोग UPI आधारित ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm का इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स से भी आप बहुत ही आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
बस अपने मोबाइल में कोई भी UPI ऐप खोलें। फिर “FASTag” या “Bill Payments” सेक्शन में जाएं। यहां पर बैंक या FASTag प्रोवाइडर (जैसे ICICI, HDFC, Axis Bank, Paytm आदि) को चुनें। इसके बाद वाहन नंबर या FASTag ID लिंक करें, फिर जितना अमाउंट रिचार्ज करना है, वह दर्ज करें और ‘Pay’ बटन पर टैप करें। कुछ ही सेकंड्स में रिचार्ज पूरा हो जाएगा।
अगर आपका FASTag किसी बैंक से जुड़ा है, तो आप उस बैंक की आधिकारिक ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
जैसे – ICICI iMobile ऐप खोलें, FASTag सेक्शन में जाएं, वाहन नंबर से जुड़ा FASTag सिलेक्ट करें, रिचार्ज राशि दर्ज करें और पेमेंट करें। HDFC, Axis Bank, SBI जैसे बैंक की ऐप्स में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
1 जून से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, तुरंत बनाएं बैकअप वरना खो सकते हैं जरूरी डेटा
यह ऐप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा जारी की गई आधिकारिक ऐप है। इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें। ऐप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और FASTag अकाउंट लिंक करें। फिर UPI या नेट बैंकिंग से भुगतान कर रिचार्ज पूरा करें।