मस्क-अंबानी-मित्तल (डिजाइन फोटो)
नवभारत टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर रोज कुछ नया इनवेंट हो रहा है। अगर बात हम टेलीकॉम सेक्टर की करें तो इसमें बहुत सारे नए-नए इनोवेशन हुए हैं। मौजूदा समय में हम अपने फोन, लैपटॉप या पीसी में जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, उसे टेरेस्ट्रियल इंटरनेट नेटवर्क कहा जाता है। लेकिन, अब हम इससे एक स्पेट आगे की ओर बढ़ चुके हैं। एलन मस्क पीछले कई महीनो से स्टारलिंक प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। बता दें, यह एक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क है, जिसके जरिए दुनिया के किसी जगह से अप बिना सिम कार्ड के सुपरफास्ट इंटरनेट चला पाएंगे।
ऐसे में एलन मस्क के स्टार लिंक प्रोजेक्ट को देखते हुए भारत के दो बड़े टेलिकॉम दिग्गज कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज को प्रोवाइड करने के लिए आमने सामने आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी और एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की। तो अब सवाल यह है कि क्या ये दोनों दिग्गज कंपनी एलन मस्क के स्टर लिंक को मात दे पाएगी?
मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल दोनों ही भारत के सैटेलाइट मार्केट पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन यह लड़ाई इतनी आसान है नहीं, क्योंकि इस रेस में स्टारलिंक अभी तक इसमें काफी आगे नजर आती दिख रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि स्टारलिंक की तरफ से इस तकनीक पर लंबे समय से काम शुरू किया जा चुका है। जबकि जियो और एयरटेल अभी एस रेस में थोड़ी पीछे है।
अगर बात जियो की करें तो जियो जब अपनी 4जी सर्विसेज शुरू की थी तो उस समय डेटा, कॉलिंग और एसएमएस को फ्री कर दिया था, जिसके कारण कई सारे टेलाकॉम कंपनी इस रेस से बाहर हो गए। मतलब, जियो के पास फायदा है कि वह भारतीय मार्केट को बहुत पहले से पहचानता है। हालांकि सभी अपने-अपने तरीके से इस पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस बीच भारत सरकार की ओर से प्रशासनिक रूट का रास्त अपनाया गया है। इंटरनेट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड हासिल करने के लिए इन अरबपतियों को फिलहाल इसी रास्ते से गुरना होगा। सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में जियो को भारत में लाइसेंस प्राप्त हो गया है, जबकि स्टारलिंक और एयरटेल लाइसेंस के लिए अभी इंतजार कर रही है। प्लेइंग फील्ड की जगह जियो चाहता है कि सरकार को नीलामी का रास्ता अपनाना चाहिए। यानी जिस कंपनी को स्पेक्ट्रम चाहिए, वह नीलामी का हिस्सा बने। जबकि एलन मस्क नीलामी के रास्ते के सख्त खिलाफ नजर आते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – WhatsApp पर डिलीटेड मैसेज को चुटकियों में पढ़ सकेंगे आप, फोन के सेटिंग में करना होगा ये छोटा सा काम