Elon Musk (So. X)
Android Engineer Vacancy: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI इस समय नई भर्तियां कर रही है। इस रिक्रूटमेंट की जानकारी खुद एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है। मस्क ने बताया कि उनकी कंपनी Android Engineers को हायर कर रही है, ताकि Grok और X के लिए AI आधारित मोबाइल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके।
xAI की यह भर्ती खासतौर पर Android Engineers के लिए है। कंपनी लंदन, न्यूयॉर्क, पालो अल्टो और सैन फ्रांसिस्को जैसे बड़े टेक हब्स में काम करने के लिए टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की तलाश कर रही है। एलन मस्क ने साफ कहा है कि उन्हें ऐसे कैंडिडेट्स चाहिए जो तेजी से काम करने वाली, हाई-परफॉर्मेंस टीम का हिस्सा बन सकें और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएं।
अगर आप इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी स्किल्स होना अनिवार्य है।
xAI is hiring exceptional engineers. Join the fastest growing AI company, help build Grok, and even get the chance to work directly with Elon Musk. All open roles are listed here:https://t.co/i7HOMMLCh4 pic.twitter.com/61ihug0B6W — DogeDesigner (@cb_doge) December 19, 2025
xAI की भर्ती प्रक्रिया को कई चरणों में पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Instagram Update: अब पोस्ट में ज्यादा हैशटैग पड़े भारी, लागू हुआ 5 का नियम
अगर आप एलन मस्क की कंपनी xAI का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप AI Careers प्लेटफॉर्म पर जाकर इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।
हालांकि xAI ने अभी तक सैलरी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस रोल के लिए बेहद आकर्षक पैकेज दिया जाएगा। इसमें बेस सैलरी के साथ इक्विटी, मेडिकल, विजन और डेंटल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।