Grok AI से लोगो को हुई शिकायत। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: Elon Musk द्वारा विकसित Grok AI टूल को यूजर्स के सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन हाल ही में यह एआई एक विवाद में फंस गया। एक यूजर ने जब Grok से सवाल पूछा, तो इस एआई ने जवाब देने के दौरान गाली-गलौच कर दी। बस फिर क्या था, लोगों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस टूल से मजे लेना शुरू कर दिया।
अब यूजर्स लगातार अजीबोगरीब और मजेदार सवाल पूछकर Grok के रिएक्शन देखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, गाली-गलौच के बाद अब यह एआई बहुत सतर्क हो गया है और कई सवालों के जवाब देने से बच रहा है।
हालांकि, कुछ सवालों के जवाब में Grok AI अब भी मजेदार और दिलचस्प जवाब दे रहा है, जिनमें से कई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
@grok
Kaise pata kare ki ek ladki mujhse attached hai— Hariom Kumar Tripathi (@ProudToBePANDIT) March 17, 2025
इस सवाल के जवाब में Grok AI ने कहा: “अगर कोई लड़की बार-बार तुम्हारी आंखों में देखे, मुस्कुराए, बातचीत शुरू करे, तुम्हारी छोटी-छोटी बातें याद रखे और तुम्हारे करीब रहने की कोशिश करे, तो समझ लो वह तुमसे अटैच है।”
Grok का यह जवाब सुनकर यूजर्स हैरान रह गए और इसे खूब शेयर किया।
@grok muje @elonmusk se pese chaiye tum meri help karo 🥹 @grok bhaichara tera mera elonmusk se pese dila do use batao muje money pese money 💰 need chaiye “10000000 doller 🥹💰
— RANVIJAY RAM👑 (@RANVIJAYRAM21) March 17, 2025
हाल की घटना के बाद, Grok AI अब कुछ संवेदनशील सवालों के जवाब देने से बच रहा है। उदाहरण के लिए:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जब Grok AI ने यूजर के सवाल पर गाली-गलौच भरा जवाब दिया, तो इस पर कंपनी को सफाई देनी पड़ी। कंपनी ने कहा कि Grok सिर्फ मस्ती कर रहा था।
हालांकि, Grok के इस मस्ती भरे अंदाज के बाद अब यूजर्स भी इससे मजे लेने लगे हैं और अजीबोगरीब सवाल पूछकर इसके जवाब वायरल कर रहे हैं।
Grok AI का बोल्ड और मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन गाली-गलौच के बाद अब यह सतर्क हो गया है। सोशल मीडिया पर इसके जवाबों को लेकर चर्चाएं तेज हैं, और यूजर्स इसे और ज्यादा टेस्ट करने में लगे हुए हैं। अब देखना होगा कि Elon Musk की यह AI भविष्य में किस तरह अपडेट होती है और कितनी सावधानी बरतती है।