
Elon Musk का बड़ा दावा। (सौ. AI)
Humanoid Robot: Tesla के CEO Elon Musk एक बार फिर अपनी भविष्यवादी सोच को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में Tesla की शेयरहोल्डर मीटिंग के दौरान मस्क ने एक ऐसा दावा किया, जिसने साइ-फाई फिल्मों की कल्पनाओं को भी पीछे छोड़ दिया। मस्क के अनुसार आने वाले वर्षों में इंसान अपनी सोच, यादें और व्यक्तित्व को Tesla के ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus में अपलोड कर सकेंगे। मस्क का कहना है कि “मनुष्य की चेतना का डिजिटल संस्करण तैयार कर उसे रोबोटिक शरीर में ट्रांसफर करना अगले 20 साल में संभव हो सकता है।”
मीटिंग के दौरान जब मस्क से पूछा गया कि क्या Optimus में कभी इंसानी दिमाग अपलोड किया जा सकेगा, तो उन्होंने कहा कि यह तुरंत संभव नहीं है, लेकिन भविष्य में Neuralink जैसी उन्नत तकनीकें इसे हकीकत में बदल देंगी। मस्क का मानना है कि किसी व्यक्ति के दिमाग का डिजिटल माइंड स्नैपशॉट लेकर उसे Optimus में डालना विज्ञान की पहुंच से बहुत दूर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह “सटीक कॉपी नहीं होगी, बल्कि इंसान के दिमाग का एक नज़दीकी डिजिटल वर्ज़न” होगा। मस्क ने उदाहरण दिया कि “पांच साल पहले आप जैसे थे आज वैसे नहीं हैं। इंसान की सोच और व्यक्तित्व लगातार बदलते रहते हैं।” उनके इस बयान ने Digital Immortality को लेकर वैश्विक चर्चा शुरू कर दी है।
Tesla ने 2021 में अपने ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus को पेश किया था। इसे उन कामों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें इंसान बार-बार करते हैं या जो थकाने वाले और जोखिम भरे होते हैं।
Optimus का दिमाग Tesla की AI प्रणाली से संचालित होता है वही तकनीक जो कंपनी की सेल्फ-ड्राइविंग कारों को संचालित करती है। Tesla का लक्ष्य है कि आने वाले समय में Optimus घर और उद्योग दोनों में इंसान का भरोसेमंद सहायक बन सके।
ये भी पढ़े: Jio का नया धमाकेदार प्लान: 448 रुपये में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा
Elon Musk ने केवल दिमाग अपलोडिंग की बात ही नहीं की, बल्कि यह भी दावा किया कि Optimus वैश्विक गरीबी समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनके अनुसार जब रोबोट दुनिया के ज्यादातर दोहराए जाने वाले शारीरिक काम संभालेंगे, तब इंसान रचनात्मकता, शोध, शिक्षा और नवाचार पर ध्यान दे पाएंगे। Tesla की योजना है कि Optimus को इतना किफायती बनाया जाए कि भविष्य में हर घर में एक रोबोट होना संभव हो। मस्क का मानना है कि Optimus प्रोजेक्ट Tesla की कारों से भी बड़ा और प्रभावशाली साबित होगा।






