E-Passport को घर बैठे बनाए। (सौ. Freepik)
E-Passport Application: आज के समय में जहां आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज़ ऑनलाइन बन जाते हैं, वहीं अब पासपोर्ट बनवाने की सुविधा भी और आसान हो गई है। अब आपको किसी दफ्तर के चक्कर लगाने या लंबी कतार में खड़े होने की ज़रूरत नहीं है। सरकार ने ई-पासपोर्ट (E-Passport) की शुरुआत कर दी है, जिससे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सुरक्षित और डिजिटल हो गई है।
भारत सरकार ने पासपोर्ट फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। 1 अप्रैल 2024 को इसका पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। सफल ट्रायल के बाद अब इसे आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, फिलहाल यह सुविधा केवल कुछ चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर ही मिल रही है, लेकिन जल्द ही इसे देशभर में विस्तार दिया जाएगा।
ई-पासपोर्ट पारंपरिक पासपोर्ट का एडवांस वर्जन है। इसमें फिजिकल और डिजिटल दोनों सुविधाएं शामिल हैं। इसके कवर पर एक छोटा गोल्डन चिप आइकन होता है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना लगा होता है। इस चिप में नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी, फिंगरप्रिंट और डिजिटल फोटो सुरक्षित रहती है।
सरकार का उद्देश्य है कि इससे न केवल पासपोर्ट की सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी और आसान बनेगी। ध्यान दें कि ई-पासपोर्ट मौजूदा पासपोर्ट का विकल्प नहीं बल्कि उसका उन्नत रूप है।
इसके बाद आसानी से आपका पासपोर्ट बन जाएगा।
ये भी पढ़े: OpenAI जल्द खोलेगी भारत में पहला ऑफिस, नई दिल्ली बनी केंद्र
ई-पासपोर्ट के लिए वही दस्तावेज़ लगेंगे जो सामान्य पासपोर्ट में आवश्यक हैं—