
Apple Creator Studio (Source. Apple)
Apple Creator Subscription: Apple ने एक बार फिर कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने Apple Creator Studio लॉन्च किया है, जो एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बंडल है। इस पैक में Apple अपने कई प्रोफेशनल-ग्रेड क्रिएटिव ऐप्स एक साथ दे रहा है, जिनका इस्तेमाल iPhone, iPad और Mac पर किया जा सकेगा। यह बंडल खास तौर पर वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक प्रोडक्शन, इमेज एडिटिंग और विजुअल प्रोडक्टिविटी से जुड़े क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है, ताकि उन्हें अलग-अलग ऐप्स खरीदने का खर्च न उठाना पड़े।
Apple का कहना है कि Creator Studio में Final Cut Pro, Logic Pro और Pixelmator Pro जैसे पॉपुलर ऐप्स को नए फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट के साथ शामिल किया गया है। इसका मकसद क्रिएटर्स को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपने काम को और ज्यादा प्रोफेशनल लेवल तक ले जा सकें। इसके अलावा, यह सूट ऐसे डिजाइन किया गया है कि शुरुआती क्रिएटर्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक, सभी को फायदा मिल सके।
Apple Creator Studio की कीमत ₹399 प्रति माह से शुरू होती है, जबकि इसका एनुअल प्लान ₹3,999 में उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स के लिए कंपनी ने खास एजुकेशन ऑफर पेश किया है, जिसमें Creator Studio Pro सिर्फ ₹199 प्रति माह और ₹1,999 प्रति वर्ष में मिल रहा है।
इस सर्विस को 28 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। नए सब्सक्राइबर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा। इतना ही नहीं, नया Mac या एलिजिबल iPad खरीदने पर तीन महीने तक Apple Creator Studio फ्री दिया जाएगा। Family Sharing की सुविधा के तहत इन ऐप्स को 6 फैमिली मेंबर्स के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के शेयर किया जा सकता है।
Apple Creator Studio में ये ऐप्स शामिल हैं:
ये भी पढ़े: अब WhatsApp प्रोफाइल भी बनेगी Facebook जैसी, iPhone यूजर्स के लिए आ रहा नया कवर फोटो फीचर
Apple के मुताबिक, यह पूरा सूट डिवाइस पर ही प्रोसेसिंग या Private Cloud Compute के जरिए काम करता है, जिससे यूजर की प्राइवेसी सुरक्षित रहती है। वीडियो एडिटिंग को आसान बनाने के लिए Final Cut Pro में AI-पावर्ड फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे Transcript Search, Visual Search, Beat Detection और iPad के लिए Montage Maker। कुल मिलाकर, Apple Creator Studio उन क्रिएटर्स के लिए बड़ी राहत है, जो कम बजट में प्रोफेशनल टूल्स चाहते हैं।






