China में रोबोट भी होगे प्रेग्नेंट। (सौ. AI)
Pregnant Robot Chinese Technology: साल 2025 की शुरुआत से ही तकनीकी दुनिया में लगातार ऐसे इनोवेशन हो रहे हैं, जिनके चलते अब यह कहना मुश्किल हो गया है कि कुछ नामुमकिन है। इसी कड़ी में चीनी टेक कंपनी Kiwa Technology ने एक ऐसा दावा किया है जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। अभी तक रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों की तरह बात करने, सुनने और भावनाओं को समझने में सक्षम रहे हैं, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि रोबोट इंसानों की तरह गर्भवती हो सकेंगी और बच्चों को जन्म दे सकेंगी।
Kiwa Technology का कहना है कि वह एक ऐसा रोबोट विकसित कर रही है जो इंसानों की तरह गर्भधारण करेगा, गर्भ धारण करेगा और बच्चे को जन्म देगा। कंपनी का लक्ष्य इस परियोजना को अगले साल तक पूरा करके बाज़ार में लॉन्च करना है। इस खबर ने सोशल मीडिया और तकनीकी जगत में हलचल मचा दी है।
चीनी वेबसाइट ECNS.cn की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट होगा जो प्रेग्नेंट हो सकेगा। इसमें एक इन्क्यूबेशन पॉड और विशेष डिज़ाइन का पेट लगाया जाएगा, जो महिलाओं के गर्भ की तरह काम करेगा। गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक की पूरी प्रक्रिया AI और मशीनरी के जरिए नियंत्रित होगी। यह तकनीक IVF और सरोगेसी से बिल्कुल अलग होगी, क्योंकि इसमें बच्चा पूरी तरह मशीन के भीतर विकसित होगा।
कंपनी ने इस प्रेग्नेंट रोबोट की शुरुआती कीमत 1 लाख युआन (लगभग 12 लाख रुपये) रखी है। Kiwa Technology अगले 12 महीनों में इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़े: ChatGPT पर गंभीर आरोप: बच्चों को दी खतरनाक सलाह, सुरक्षा प्रणाली पर उठे सवाल
कंपनी के CEO Zhang Chi-feng का कहना है कि यह तकनीक खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जो किसी वजह से गर्भधारण नहीं कर सकते या प्रेग्नेंसी के शारीरिक व मानसिक दबाव से नहीं गुजरना चाहते। यह कई कपल्स के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस खबर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कई लोग इसे तकनीकी चमत्कार और उम्मीद की नई किरण मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, खासकर मां और बच्चे के भावनात्मक जुड़ाव को लेकर। चूंकि यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है, इसलिए आने वाले समय में ही इसकी सफलता का पता चलेगा।