PF Check by Missed call and SMS (सौ. Freepik)
अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपको अपना PF (प्रॉविडेंट फंड) बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। आमतौर पर लोग EPFO की वेबसाइट पर जाकर बैलेंस चेक करते हैं, लेकिन अगर वेबसाइट डाउन हो या इंटरनेट कनेक्शन न हो तो आप EPFO की मिस्ड कॉल और SMS सेवा का लाभ उठाकर आसानी से PF बैलेंस जान सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त और 24×7 उपलब्ध है।
बिहार देश का पहला राज्य जहां मोबाइल एप से होगी E-voting, जानें कैसे होगी पहचान
इसके बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका PF बैलेंस, अंतिम जमा राशि और KYC स्टेटस की जानकारी होगी।
अब PF बैलेंस जानने के लिए आपको वेबसाइट या एप की जरूरत नहीं। EPFO की मिस्ड कॉल और SMS सेवाएं बिना इंटरनेट के भी तुरंत जानकारी देती हैं।