
Budget 2025 mobile से लेकर कई चीजे हुई सस्ती। (सौ. AI)
नवभारत टेक डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने मोबाइल फोन निर्माण में उपयोग होने वाले कंपोनेंट्स पर टैक्स में छूट देने की घोषणा की है, जिससे स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को कम लागत में नए फोन खरीदने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, ओपन सेल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे LCD और LED टीवी की कीमतों में भी गिरावट आएगी।
लंबे समय से स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां सरकार से आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रही थीं। बजट 2025 में इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है, जिससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की कीमतें कम होने की उम्मीद है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और मोबाइल बैटरी निर्माण के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है। इससे लिथियम-आयन बैटरी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और देश में मोबाइल बैटरियों की लागत में कमी आएगी। इससे न केवल मोबाइल डिवाइसेस की कीमतों में गिरावट आएगी, बल्कि ईवी सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
बजट से पहले जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2024 के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन आयात पर निर्भरता काफी हद तक कम हो गई है। वर्तमान में 99 प्रतिशत स्मार्टफोन घरेलू स्तर पर निर्मित किए जा रहे हैं। वित्त वर्ष 2024 में देश में 33 करोड़ मोबाइल यूनिट्स का उत्पादन किया गया था, जिसमें से 75 प्रतिशत मॉडल 5G इनेबल्ड थे। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की स्मार्टफोन इंडस्ट्री जल्द ही 50 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली है।






