
BSNL Plan (Source. Design)
BSNL VoWiFi Plans And Offers: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए साल की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात के साथ की है। कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में अपनी वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सर्विस शुरू कर दी है। यह सुविधा खासतौर पर उन इलाकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर रहता है या बिल्कुल नहीं मिलता। VoWiFi के जरिए BSNL यूजर्स किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉल और मैसेज भेज व प्राप्त कर सकेंगे।
BSNL की VoWiFi सर्विस घरों, ऑफिस, बेसमेंट, ऊंची इमारतों और दूर-दराज के इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए शुरू की गई है। जहां मोबाइल सिग्नल अक्सर जवाब दे जाते हैं, वहां Wi-Fi के जरिए कॉलिंग संभव होगी। इससे न सिर्फ कॉल क्वालिटी बेहतर होगी, बल्कि बातचीत के दौरान आने वाली रुकावटों से भी राहत मिलेगी।
संचार मंत्रालय के अनुसार, VoWiFi सर्विस देश के हर टेलीकॉम सर्कल में सभी BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। मंत्रालय का कहना है कि यह तकनीक कठिन और नेटवर्क-फ्री इलाकों में भी स्थिर और उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है। VoWiFi Internet Protocol Multimedia Subsystem (IMS) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क के बीच आसानी से स्विच करने में मदद करता है।
खास बात यह है कि यूजर्स अपने मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन के डायलर ऐप से ही कॉल कर सकेंगे। इसके लिए किसी अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा खासतौर पर ग्रामीण और कम सुविधाओं वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। यदि वहां अच्छा Wi-Fi कनेक्शन मौजूद है, तो मोबाइल टावर की कमी के बावजूद कॉलिंग संभव होगी। इससे नेटवर्क पर लोड भी कम होगा, क्योंकि वॉयस कॉल वाई-फाई पर शिफ्ट हो जाएंगी। अच्छी बात यह है कि VoWiFi कॉलिंग के लिए BSNL किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहा है।
BSNL नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। VoWiFi सुविधा उसी रणनीति का हिस्सा है। ज्यादातर नए स्मार्टफोन में यह फीचर पहले से मौजूद होता है। इसे चालू करने के लिए फोन की Settings में जाकर ‘Wi-Fi Calling’ ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद आपका फोन Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ते ही कॉलिंग के लिए तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़े: नए साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च होंगे धांसू स्मार्टफोन्स, मिड-रेंज सेगमेंट रहेगा फोकस में
BSNL ने ऐसे समय में VoWiFi सर्विस लॉन्च की है, जब कंपनी अपने 4G नेटवर्क के विस्तार के बाद 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह पहल BSNL को अपने ग्राहकों को बेहतर, भरोसेमंद और आधुनिक कनेक्टिविटी देने में मदद करेगी, खासकर उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क अब तक बड़ी चुनौती रहा है।






