Bluesky जो लगातार फेमस हो रही है। (सौ. Bluesky)
नवभारत टेक डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे विषयों के बारे में जानकारी देगा। इसकी मदद से यूजर्स यह जान सकेंगे कि वर्तमान में किस विषय पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। यह फीचर X (पहले ट्विटर) पर मौजूद फीचर से मिलता-जुलता है। Bluesky भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को शॉर्ट टेक्स्ट मैसेज, इमेज और वीडियो शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।
कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा, “हमारी ओर से आपको मेरी क्रिसमस। आज हमने ‘ट्रेंडिंग टॉपिक्स’ लॉन्च किया है। आप इसे ऐप के निचले बार पर सर्च आइकन के जरिए या डेस्कटॉप पर राइट साइडबार में टैप करके एक्सेस कर सकते हैं।”
कंपनी ने आगे बताया, “यह फीचर अभी v1 संस्करण में है, और हम इसे यूजर्स के फीडबैक के आधार पर बेहतर करेंगे। इसे आप X बटन या सेटिंग्स के माध्यम से डिसेबल भी कर सकते हैं। आपके म्यूट किए गए शब्द स्वतः ट्रेंडिंग लिस्ट में प्रतिबिंबित नहीं होंगे। फिलहाल, यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को पता चलेगा कि प्लेटफॉर्म पर कौन-से विषय चर्चा में हैं। मोबाइल ऐप पर यह फीचर सर्च आइकन के माध्यम से उपलब्ध है, जबकि डेस्कटॉप यूजर्स इसे राइट साइडबार में एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है।
Bluesky ने यह सुनिश्चित किया है कि यूजर्स इस फीचर को अपने अनुभव के अनुसार कस्टमाइज कर सकें। अगर किसी यूजर को यह फीचर उपयोगी नहीं लगता या अनावश्यक सामग्री दिखाता है, तो वे इसे आसानी से डिसेबल कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स द्वारा म्यूट किए गए शब्द ट्रेंडिंग टॉपिक्स में नहीं दिखाए जाएंगे।