Phone Theft (Source. Freepik)
Android phone theft: अगर आपका स्मार्टफोन कभी चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो सबसे बड़ी चिंता होती है पर्सनल डेटा, बैंकिंग ऐप्स और निजी फोटो-वीडियो की। इसी परेशानी को देखते हुए Google ने Android यूजर्स के लिए एक बेहद काम का सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है, जो फोन चोरी होने या खो जाने की स्थिति में अपने आप डिवाइस को लॉक कर देता है।
Google का यह खास फीचर Anti-Theft Protection कहलाता है। साल 2025 में इसे Android 15 के साथ रोलआउट किया गया है, हालांकि कुछ पुराने Android वर्जन पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। अलग-अलग स्मार्टफोन ब्रांड्स में इसका नाम थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन इसका काम एक ही है फोन को चोरी या गुम होने पर तुरंत लॉक करना।
Anti-Theft Protection के तहत Android फोन में कई एडवांस सिक्योरिटी टूल्स दिए गए हैं। इनमें Theft Detection Lock, Offline Device Lock और Remote Lock जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Theft Detection Lock फोन की मूवमेंट और संदिग्ध एक्टिविटी को पहचानकर अपने आप डिवाइस को लॉक कर देता है। वहीं Offline Device Lock इंटरनेट बंद होने की स्थिति में भी फोन को सुरक्षित रखता है। Remote Lock के जरिए यूजर दूर से ही अपना फोन लॉक कर सकता है।
अभी यह फीचर ज्यादातर Android फोन्स में डिफॉल्ट रूप से स्विच ऑफ रहता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे खुद मैन्युअली ऑन करना होगा। अगर आपने अब तक यह सेटिंग चालू नहीं की है, तो आपका फोन अनजाने में जोखिम में हो सकता है।
इस फीचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है।
ये भी पढ़े: AI के बढ़ते खतरे से परेशान Instagram, असली और नकली कंटेंट में फर्क करना बना बड़ी चुनौती
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉलिंग डिवाइस नहीं, बल्कि डिजिटल पहचान बन चुका है। ऐसे में Anti-Theft Protection आपके डेटा, पैसे और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है। इस फीचर के साथ Offline Lock और Remote Lock को भी ऑन करने से फोन पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर हो जाता है। अगर आप Android यूजर हैं और अब तक आपने यह सेटिंग ऑन नहीं की है, तो देर न करें अभी इसे एक्टिवेट करें और अपने स्मार्टफोन को चोरी से बचाएं।