महिला के साथ हुआ धोखा। (सौ. AI)
Bengaluru Scam: देश में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एक 58 वर्षीय महिला को फेक पार्सल और CBI वेरिफिकेशन के नाम पर करीब 31.83 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक मशहूर कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक पार्सल जब्त किया गया है। इस कथित पार्सल में “तीन क्रेडिट कार्ड, संदिग्ध पदार्थ और पासपोर्ट” मिला है। ठग ने पार्सल का कनेक्शन महिला के नाम से जोड़ते हुए कहा कि “यह बॉक्स आपके नाम से जब्त हुआ है।” हालांकि महिला ने तुरंत साफ कर दिया कि उस पार्सल से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
महिला इस स्थिति को समझ पाती उससे पहले ही उन्हें एक और कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को “CBI अफसर” बताया, जबकि वह भी गिरोह का हिस्सा था। उसने महिला को डराते हुए कहा कि पार्सल मामला गंभीर है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ठगों ने महिला को धमकाकर कहा कि मामले की जांच चल रही है और उन्हें “वेरिफिकेशन प्रक्रिया” पूरी करनी होगी, नहीं तो गिरफ्तारी भी हो सकती है।
CBI का डर दिखाकर ठगों ने महिला को भरोसे में लिया और कहा कि “वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।” इस झांसे में आकर महिला ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स मिलाकर कुल 31.83 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। ये रकम 187 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में ट्रांसफर की गई। जब काफी समय तक पैसे वापस नहीं आए, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़े: Elon Musk Optimus Robot: इंसानी दिमाग रोबोट में अपलोड करने की तैयारी, मस्क का बड़ा दावा