Apple WWDC 2025 में कई नई चीजे लॉन्च होगे। (सौ. Apple)
टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाला इवेंट Apple WWDC 2025 जल्द ही आयोजित होने वाला है और इस बार भी कंपनी कई बड़े ऐलान करने को तैयार दिख रही है। Google I/O 2025 के धमाकेदार इनोवेशन के बाद अब Apple की बारी है और सबकी नजर इस बात पर है कि क्या Apple, Google को कड़ी टक्कर देगा।
Apple ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 का आयोजन 9 जून से 13 जून तक किया जाएगा। इवेंट भारतीय समयानुसार 9 जून रात 10:30 बजे से शुरू होगा और Apple Park, कैलिफोर्निया से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। आप इसे Apple.com, Apple TV ऐप और Apple के YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
WWDC 2025 इवेंट के दौरान Apple अपने सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS में आने वाले नए फीचर्स से पर्दा उठा सकता है। हालांकि Apple ने फिलहाल फीचर्स की डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर अपडेट्स में कई क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इस इवेंट में 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन होंगे, जहां डेवलपर्स को Apple के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स से नई तकनीकों और टूल्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा। साथ ही कंपनी भविष्य की तकनीकों को लेकर अपनी दिशा भी स्पष्ट कर सकती है।
चीनी और पाक सीमा पर रहेगी अब उपग्रहों की नजर, थल सेना को मिलेंगे 38 हाईटेक सेटेलाइट्स
गूगल ने हाल ही में अपने I/O 2025 इवेंट में Google Beam जैसे AI बेस्ड 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म, AI Ultra और AI Pro प्लान्स, और Smart Glasses जैसी टेक्नोलॉजी से सबको चौंका दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि Apple इन सबका जवाब कैसे देता है।