Apple की बड़ी मुश्किले। (सौ. Design)
Apple vs Meta AI Race: AI के क्षेत्र में पिछड़ रही Apple को एक और बड़ा झटका लगा है। कंपनी के AI सर्च प्रोजेक्ट हेड के यांग (Ke Yang) ने इस्तीफा दे दिया है और अब वे Meta के साथ जुड़ने जा रहे हैं। यह कदम ऐसे समय पर आया है जब Apple अपनी वॉयस असिस्टेंट Siri को पूरी तरह नया रूप देने की तैयारी में थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यांग के जाने से कंपनी के Siri अपग्रेड प्रोजेक्ट पर बड़ा असर पड़ने वाला है।
Apple ने कुछ समय पहले ही Answer, Knowledge and Information (AKI) नाम से एक नया AI ग्रुप बनाया था, जिसकी कमान के यांग को सौंपी गई थी। प्रमोशन से पहले वे AKI के सर्च सेक्शन का नेतृत्व कर रहे थे। कंपनी में उन्हें Senior Vice President of Machine Learning and AI Strategy को रिपोर्ट करना होता था।
यांग की टीम का मुख्य लक्ष्य Siri को ChatGPT जैसी क्षमताओं से लैस करना था, ताकि यह उपयोगकर्ताओं के सवालों के जवाब अधिक स्मार्ट और नेचुरल तरीके से दे सके। बताया जा रहा है कि Apple अगले साल मार्च तक Siri का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन यांग के कंपनी छोड़ने के बाद यह प्रोजेक्ट फिर से धीमा पड़ सकता है।
जहां Apple अपने सीनियर अधिकारियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, वहीं Meta तेजी से AI इंडस्ट्री में अपने पैर पसार रही है। कंपनी की Superintelligence Labs Division लगातार विस्तार कर रही है, और इस सिलसिले में मेटा ने OpenAI, Google DeepMind, Anthropic और Apple जैसी दिग्गज कंपनियों से टॉप टैलेंट्स को हायर किया है।
ये भी पढ़े: दिवाली फोटोग्राफी टिप्स: परफेक्ट लाइटिंग और मुस्कुराहटों के साथ कैद करें यादगार लम्हे
खुद Mark Zuckerberg इस हायरिंग प्रक्रिया पर नज़र रख रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में Meta ने लगभग 50 AI विशेषज्ञों को अपनी टीम में शामिल किया है। हाल ही में कंपनी ने Thinking Machine Lab के को-फाउंडर Andrew Tulloch को भी हायर किया है, जो पहले Mira Murati के स्टार्टअप से जुड़े हुए थे।
पिछले एक साल में ऐप्पल के कई सीनियर AI इंजीनियर्स और प्रोजेक्ट हेड्स कंपनी छोड़ चुके हैं। अब के यांग का जाना कंपनी के AI डिविजन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जबकि Meta, Google और OpenAI जैसी कंपनियां सुपर AI सिस्टम्स पर तेजी से काम कर रही हैं, ऐप्पल अभी भी अपने बेसिक AI प्रोजेक्ट्स को स्टेबल करने की कोशिश में है।