अमेजन Now के भविष्य की योजना भारत में क्विक डिलीवरी नेटवर्क को और अधिक मजबूत और व्यापक बनाने की है। कंपनी का फोकस मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक 10 मिनट डिलीवरी सेवा को विस्तार देने पर है। इसके लिए अमेजन ने भारत में 23.3 करोड़ डॉलर का निवेश किया है और नए फुलफिलमेंट सेंटर खोलकर इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाया जा रहा है। आने वाले समय में अमेजन अपने Now प्लेटफॉर्म पर ग्रॉसरी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ और डेली यूज़ प्रोडक्ट्स की क्विक डिलीवरी को भी शामिल करने की योजना बना रहा है, जिससे यह सेवा देश में तेज़ और भरोसेमंद डिलीवरी का पर्याय बन सके।