Airtel and jio की स्पीड के कम होने की रिपोर्ट सामने आई है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. भारत उन देशों में से एक है जहां 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से होता नजर आ रहा है। तेज इंटरनेट स्पीड से लेकर बेहतरीन नेटवर्क तक, 5G नेटवर्क की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जियो और एयरटेल की वजह से भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार और भी ज्यादा तेजी से होने लगा है, लेकिन एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है। इसमें बताया गया है कि भारत में 5G नेटवर्क 2 साल पहले लॉन्च हुए थे और अब इसकी एवरेज स्पीड तेजी से गिर रही है।
भारत में सिर्फ 16 प्रतिशत 5G यूजर्स 700MHz फ्रीक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करते हैं, जो बड़ी कवरेज रेंज के साथ आता है, लेकिन इस स्पीड को स्लो कर दिया गया है। वहीं 84% यूजर्स 3.5GHz बैंड का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी स्पीड ज्यादा है लेकिन कवरेज एरिया बहुत कम है।
डेटा की डिमांड के बढ़ने से सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पेक्ट्रम रिसोर्सेस को मैनेज करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। एयरटेल की 5G डाउनलोड स्पीड जियो के मुकाबले कंपनी 6.6 प्रतिशत फास्ट स्पीड देती है। जहां एयरटेल 5G पर यूजर्स को लगभग 240Mbps की स्पीड मिलती है, जो जियो में 224.8Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड है।
ये भी पढ़े: Bajaj Pulsar N125 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है बाइक के फीचर्स और कीमत
एयरटेल यूजर्स को बेहतर 5G अपलोड स्पीड भी मिल रही है। रिपोर्ट में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल का 90 दिनों का डेटा लिमिट होता है। यह डेटा एक जून 2024 से 29 अगस्त 2024 का है। VI और BSNL ने भी अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है। इस वजह से रिपोर्ट में सिर्फ जियो और एयरटेल को शामिल किया गया है।
एयरटेल अपने बढ़ते ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए अपने मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को शिफ्ट कर रहा है। कंपनी 4G पर निर्भरता कम करने के लिए 5G स्टैंडअलोन तकनीक का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है। जियो भी अपने SA 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। आपको बता दें कि इस साल जुलाई में जियो, एयरटेल और VI तीनों ही सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं जियो की 5G सर्विस के साथ कॉल ड्रॉप की समस्या भी देखने को मिल रही है। 5G अपग्रेड के बाद कई यूजर्स को नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।