टेक्नोलॉजी: आधार कार्ड और पैन कार्ड आपके सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक करना इस समय काफी जरूरी हो गया है। यदि अभी तक आपने इन दोनों कार्ड को आपस में लिंक नहीं किया है तो कई सारे ऑफिशियल कामों के लिए आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है।
ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर बैठे आप अपने आधार को पैन से कैसे लिंक कर सकते हैं, तो इसके लिए पढ़ते जाइए इस टेक टिप्स को अंत तक…
यह भी पढ़ें : घर बैठे चुटकियों में ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं PAN Card, तरीका है बड़ा आसान
पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है। अगर आप इन आसान तरीके को फॉलो करेंगे तो बस एक एसएमएस से पैन को आधार से लिंक कर सकेंगे। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजकर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
इस तरीके से बिना इंटरनेट के पैन और आधार करेंगे लिंक
– अपने फोन में “UIDPAN <आधार नंबर> <पैन नंबर>” टाइप करें।
– इस एसएमएस को 567678 या 561561 पर भेजें।
– कुछ समय बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपकी पैन और आधार की लिंकिंग की जानकारी होगी।
यह ध्यान रखें कि पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है।