US-Russian team कौन गया अंतरिक्ष जाने। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: मंगलवार को एक ऐतिहासिक मिशन के तहत अमेरिका और रूस के तीन अंतरिक्ष यात्री सोयुज एमएस-27 अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुए। यह प्रक्षेपण रूस के बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक ‘सोयुज बूस्टर’ रॉकेट के ज़रिए किया गया।
इस मिशन में शामिल हैं नासा के जॉनी किम, और रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई रिझिकोव एवं एलेक्सी जुब्रित्स्की। तीनों यात्रियों का यह अंतरिक्ष मिशन करीब आठ महीने तक चलेगा, जहां वे विविध वैज्ञानिक प्रयोग और तकनीकी परीक्षण करेंगे।
लॉस एंजिलिस के मूल निवासी जॉनी किम अमेरिकी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। नासा के मुताबिक, वे भविष्य के गहरे अंतरिक्ष अभियानों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण परीक्षण करेंगे। साथ ही, उनके अनुसंधान पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में भी सहायक होंगे। नासा ने कहा, “किम द्वारा किया जाने वाला अनुसंधान अंतरिक्ष में मानव जीवन को सुरक्षित और कुशल बनाने की दिशा में एक कदम आगे होगा।”
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहले से ही सात अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं, जिनमें शामिल हैं—नासा के डॉन पेटिट, ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान की जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी से ताकुया ओनिशी, तथा रूस के एलेक्सी ओविचिनिन, इवान वैगनर और किरिल पेसकोव।
यह मिशन अमेरिका और रूस के बीच अंतरिक्ष सहयोग का प्रतीक है और इस मिशन के ज़रिए मानव अंतरिक्ष अन्वेषण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की उम्मीद है।