भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय महिला सीनियर ग्रुप टूर्नामेंट से पहले जलगांव में पहली बार आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को राष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी के टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है।
मंगलवार को हुए मुकाबले
टूर्नामेंट का चौथा मैच 18 सितंबर को महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु के बीच शुरू हुआ। महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 100 रन बनाए। बारिश के कारण जब मैच रोका गया तब तमिलनाडु ने 1.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए थे। बाकी मैच एक ही ओवर से शुरू किया गया। 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी तमिलनाडु की टीम के बल्लेबाजों ने 100 रनों का लक्ष्य अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवरों तक खेले गए इस मैच में तमिलनाडु के निरंजना नागराजन ने नाबाद 47 (45 गेंद) रन बनाकर टीम को अकेले जीत दिलाई। निरंजना नागराजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता अंजलि पाटिल (वॉलीबॉल) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर रवींद्र धर्माधिकारी, सैयद मोहसिन मौजूद रहे. संचालन मुश्ताक अली ने किया।
पश्चिम बंगाल की तीसरी जीत
पहला मैच महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल के बीच था. टॉस जीतकर बनाम पश्चिम ने पहले बल्लेबाजी की। बंगाल के लिए निर्धारित 20 ओवर में कशिश अग्रवाल ने 54 (41 गेंद) रन बनाए, जिसमें ब्रिस्टी माजही ने 41 रन (42 गेंद) के साथ योगदान दिया। प्रणा पॉल ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेलकर रन गति को बढ़ाया। बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए।
145 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी महाराष्ट्र की टीम के लिए किरण नवगिरे ने 40 रन (48 गेंद) और ईश्वरी सावकर ने 33 रन (41 गेंद) बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद महाराष्ट्र टीम की रन गति धीमी हो गई। शिवाली शिंदे 28 ने आक्रामक खेलकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
145 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी महाराष्ट्र की टीम के लिए किरण नवगिरे ने 40 रन (48 गेंद) और ईश्वरी सावकर ने 33 रन (41 गेंद) बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद महाराष्ट्र टीम की रन गति धीमी हो गई। शिवाली शिंदे 28 ने आक्रामक खेलकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
तमिलनाडु ने 23 रनों से जीत हासिल की
कल हुए फाइनल मुकाबला त्रिपुरा बनाम तमिलनाडु के बीच हुआ। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. तमिलनाडु ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। अर्शी चौधरी ने 28 रन, नेत्रा और अनुषा ने 19-19 रनों का योगदान दिया। त्रिपुरा की टीम ने सामने 114 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। हिना ने 17 जबकि शिवली ने नाबाद रहकर 33 रनों का योगदान दिया। तमिलनाडु की टीम 23 रनों से जीत गई।
तमिलनाडु के एल. नेत्रा ने ऑलराउंडर के तौर पर अहम भूमिका निभाई और 19 रन और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया। मैन आफ का मैच का पुरस्कार जैन इरिगेशन और शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता आयशा साज़ीद द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर अरविंद देशपांडे, मुश्ताक अली मौजूद रहे. संचालन वरुण देशपांडे ने किया।