File Photo
बलिया: बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने (Road Accident in UP) से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुरभोज गांव के पास मंगलवार की शाम गड़वार-रतसर मार्ग पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार प्रकाश यादव (25) और उसके जीजा घनश्याम (30) गम्भीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। (एजेंसी)