मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान का विरोध हनुमान चालीसा बजाकर करने की चेतावनी देने के एक दिन बाद उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को मुंबई के असलफा इलाके में इस तरह का कृत्य करने के प्रयास पर हिरासत में लिया गया और बाद में रविवार दोपहर को उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घाटकोपर पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा कि महेंद्र भानुशाली को उस समय हिरासत में लिया गया जब उसने चांदिवली के असलफा में हिमालय सोसाइटी में एक पेड़ पर लाउडस्पीकर लगाया और हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिया।
Mumbai Police imposed Rs 5,050 fine on me & gave notice stating if I play it again, strict action will be taken; my loudspeakers will be given later. If the MVA govt doesn't take action, 'Hanuman Chalisa' will be played on big loudspeakers in front of Mosques: Mahendra Bhanushali pic.twitter.com/3BSMOl9NeM — ANI (@ANI) April 3, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, भानुशाली को हिरासत में लिया और लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया। उसे करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया। भानुशाली पर 5,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 149 के तहत उसे इस तरह के कृत्य को नहीं दोहराने के लिए नोटिस जारी किया गया।”
भानुशाली ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और कहा कि उन्हें ‘‘आरती करने” के लिए परेशान किया जा रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी।
उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी दी थी, ‘‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर इससे भी अधिक ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा बजाए जाएंगे।” (एजेंसी)