नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
सोलापुर/मुंबई: राकां अध्यक्ष शरद पवार ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था तो हमारे अनुरोध पर गुजरात की अमूल कंपनी ने जानवरों को जिंदा रखने के लिए चारा भेजा था। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन अमूल द्वारा महाराष्ट्र को चारा भेजे जाने से नाराज मोदी की गुजरात सरकार ने अमूल प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पवार ने पूछा कि क्या महाराष्ट्र में सूखा पीड़ितों के जानवरों के लिए चारा भेजना अमूल कंपनी का अपराध था, पवार ने यह बात शुक्रवार को लोकसभा के लिए अपनी पार्टी उम्मीदवार धैर्यशील पाटिल के लिए आयोजित सभा में कही। इस सभा में शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व करमाला विधायक नारायण पाटिल राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में शामिल हो गये। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विजयसिंह मोहिते-पाटिल उपस्थित थे।
क्या था मामला
पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था. उस समय बेजुबान जानवरों के भरण-पोषण के लिए गन्ना उगाना ही एकमात्र चारा था, लेकिन गन्ने की उपज को जानवर नहीं खाते थे। इसलिए हमने गुजरात की अमूल कंपनी से चारे भेजने का अनुरोध किया। उनके अधिकारियों ने महाराष्ट्र आकर सूखे की स्थिति का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने चारा भेजा था, लेकिन इस वजह से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल के प्रमुख के खिलाफ मामला दायर किया था।