File Photo
नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां ज़मींन खरीदने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है। इस ज़मीन पर महाराष्ट्र भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मध्य कश्मीर के बडगाम में बनेगा। महाराष्ट्र कैबिनेट ने जमीन खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह भवन श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक इचगाम में 2.5 एकड़ भूमि के एक भूखंड पर बनेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार ने 8.16 करोड़ रुपये के भुगतान के अधीन राज्य सरकार को भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग के एक नोट के मुताबिक हस्तांतरण में 20 कनाल शामलात भूमि शामिल है। प्रत्येक कनाल की कीमत 40.8 लाख रुपए है, पिछले साल जून महीने में में सीएम एकनाथ शिंदे ने जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी। जिससे ज़मीन की इस डील को फाइनल करने में मदद मिली है।
पर्यटकों और अधिकारियों को सुविधा, 78 करोड़ का फंड
कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनने से यहां से जाने वाले पर्यटकों और अधिकारियों को काफी सुविधा होगी। राज्य सरकार ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान कश्मीर और अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने की योजना का प्रस्ताव पेश किया है।
सरकार की कोशिश महाराष्ट्र भवन के जरिए पर्यटकों को उचित दरों पर बेहतर और सुरक्षित सुविधाएं प्रदान करना है। इन दोनों भवनों के निर्माण के लिए 77 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया गया है।