महाराष्ट्र/नागपुर: जैसा कि हम देख रहे है पिछले कुछ दिनों से देश में समलैंगिकता का मुद्दा बहुत चर्चा में है। इसी बीच समलैंगिकता के तनाव में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। ये दिल दहला देने वाला मामला नागपुर से सामने आया है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार उस लड़की के परिवार ने उसकी समलैंगिकता का विरोध किया। इसी वजह से युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। यह घटना नागपुर के गिट्टी खदान इलाके में हुई। इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी मच गई है।
आपको बता दें कि इस बारे में सुसाइड नोट के जरिए चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीए के सेकंड ईयर के पढ़ाई के दौरान उसने अपने परिवार को बताया कि उसकी समलैंगिक प्रवृत्ति है और वो समलैंगिक है, लेकिन परिवार ने इसका विरोध किया और उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी। इसी वजह से युवती ने अपनेघर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता केंद्र सरकार के एक विभाग में कार्यरत हैं और मूल रूप से उत्तर भारत के रहने वाले हैं। बता दें कि वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ कटोल मार्ग स्थित एक कॉलोनी में रहती थी। रविवार दोपहर लड़की के माता-पिता और भाई बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने नायलोन की रस्सी से पंखे से फंदा लगा लिया। जब माता-पिता घर आए तो उन्होंने अपनी लड़की को फंदे पर लटका पाया। वे तुरंत उसे मेयो अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड का यह इतना बड़ा कदम उठाने से पहले युवती ने सुसाइड नोट लिखा था। लेटर में लिखा लेस्बियन होने के नाते परिवार और समाज इसके खिलाफ है। उसने पत्र में कहा कि वह यह कदम इसलिए उठा रही है क्योंकि वह अपनी मर्जी से नहीं जी पा रही है। उसने अपने किए के लिए अपने माता-पिता से माफी भी मांगी। उन्होंने यह भी लिखा कि अगर मैंने शादी की होती तो मैं उस लड़के के साथ अच्छी जिंदगी नहीं जी पाती और वह कभी खुश नहीं रह पाता।