दिल्ली में कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी पर तैरता जहरीला झाग
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालत गंभीर बने हुए हैं। रविवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 रहा। वहीं इस प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार अरविन्द केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। भाजपा के नेता लगातार ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर खुद के प्रचार में टैक्स प्रेयर के 940 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन उसको रोकने के लिए कुछ नहीं कहा।
केजरीवाल फ्री में बांट रहे मौत दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने यमुना में तैरते हुए झाग को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा और दिल्ली के टैक्स के पैसे बर्बाद कर CM फ़्री में बाँट रहे मौत, गंदे पानी और गंदी वायु से ज़िंदगी छोटी होती जा रही है पर 940 करोड़ प्रचार में खर्च कर दिए पिछले 7 साल में,प्रदुषण पर कुछ नही किया।”
दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा और दिल्ली के टैक्स के पैसे बर्बाद कर CM फ़्री में बाँट रहे मौत, गंदे पानी और गंदी वायु से ज़िंदगी छोटी होती जा रही है पर 940 करोड़ प्रचार में खर्च कर दिए पिछले 7साल में,pollution पर कुछ नही किया pic.twitter.com/nj7hmwOBMO — Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 7, 2021
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक समाचार पत्र का आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, “अरविंद केजरीवाल ने पिछले 7 वर्षों में प्रदूषण विज्ञापनों पर 940 करोड़ खर्च किए हैं लेकिन समस्या से निपटने के लिए और कुछ नहीं किया है। दिल्ली का दम घुट रहा है लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है क्योंकि उन्होंने मीडिया की चुप्पी को बड़े मीडिया खर्च से खरीदा है। इसके बजाय पटाखों को दोषी ठहराया जा रहा है।”
Arvind Kejriwal has spent 940 crore on pollution ads in the last 7 years but has done nothing else to tackle the problem. Delhi is choking but no question is being asked of him because he has bought media’s silence through big media spend. Instead crackers are being blamed. pic.twitter.com/SfiJMZkDQ8 — Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 7, 2021
केजरीवाल ने पुराने साथी रहे कुमार विश्वास ने भी यमुना में तैरते झाग को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली को एक और “फ़्री” सुविधा के लिए बधाई।अब तो यमुना में बादल भी उतार दिए, गली-गली मुफ़्त का नरक कोविड के दौरान दिखा ही दिया था।टैक्सपेयर्स के पैसे पर TV में कालनेमि-लाइव देखा ही होगा।अब पंजाब में यही कौशल दिखाने का अवसर दें “स्वराज-शिरोमणि लघुकाय आत्ममुग्ध धूर्तेश्वर” को।”
दिल्ली को एक और “फ़्री” सुविधा के लिए बधाई।अब तो यमुना में बादल भी उतार दिए, गली-गली मुफ़्त का नरक कोविड के दौरान दिखा ही दिया था।टैक्सपेयर्स के पैसे पर TV में कालनेमि-लाइव देखा ही होगा।अब पंजाब में यही कौशल दिखाने का अवसर दें “स्वराज-शिरोमणि लघुकाय आत्ममुग्ध धूर्तेश्वर” को🙏😂👞 https://t.co/A6n3gfCZaa — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 7, 2021
ज्ञात हो कि, प्रदूषण के कारण दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही। वहीं प्रदूषण का स्तर 400 को पार करते हुए 436 रहा। हालांकि, दिवाली के बाद से बने हालात में कुछ सुधार हुआ है। वहीं दिल्ली सरकार इस प्रदूषण के लिए भाजपा और पटाखों को जिम्मेदार बता रहे हैं। इसी के साथ पड़ोसी राज्यों द्वारा जलाये जा रहे पराली को भी प्रदूषण इसका कारण है।