मुंबई: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता और पूर्व विधायक विनोद घोसालकर ने अपने बेटे अभिषेक की हत्या के मामले में सत्ताधारी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं कछुए की रफ़्तार से चलने पुलिस तफ्तीश पर भी सवाल उठाया। इन्होने इस मामले को हाई कोर्ट में लेकर जाने और मामले की इन्वेस्टिगेशन किसी अन्य एजेंसी को स्थानांतरित करने की मांग की है। घोसलकर ने कहा कि, जब अभिषेक की हत्या हुई तो विपक्ष ने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की थी और यह मांग राजनीति थी। तब फडणवीस ने इस पर कहा था कि क्या गाड़ी के नीचे कुत्ता आने पर भी गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा जाएगा? उन्होंने मेरे बेटे पर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।
अभिषेक की पत्नी कहा कि पुलिस ने हमें अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। मेरे पति अभिषेक की नृशंस हत्या की जांच सही दिशा में नहीं चल रही है। इस जांच के संबंध में हमने जो जानकारी जुटाई है, सीसीटीवी फुटेज के साथ 28 फरवरी को जांच एजेंसी और माननीय पुलिस आयुक्त को सौंप दिया।