माली में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)
बिजनौर: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां बड़ा हादसा हो गया। हरेवली इलाके में एक अनियंत्रित कार के रेलिंग तोड़कर (Car Accident) रामगंगा बैराज में गिर गई। जिसमें सवार चार लोगों की हादसे में मौत हो गई।
जाने कैसे हुआ हादसा
पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात शेरकोट थाना क्षेत्र के नूरपुर छीपरी गांव के निवासी खुर्शीद (45), फैसल (25), रशीद (22), मारूफ (19) और सिकंदर (21) अफजलगढ़ से प्रदर्शनी देखकर कार से लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उनकी कार हरेवली के पास अनियंत्रित हो गई और रामगंगा बैराज पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 28 फीट नीचे पानी में जा गिरी। पुलिस को जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया। लगभग दो घंटे बाद हाइड्रो मशीन की सहायता से कार और उसमें फंसे चार लोगों को निकाला।
घटना में एक अन्य की बची जान
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस दौरान खुर्शीद, फैसल, रशीद और मारूफ की पानी में डूबने से मौत हो गयी। घटना के दौरान सिकंदर कार से कूद गया इसलिए उसकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
(एजेंसी)