मुंबई इंडियंस ने RCB को 4 विकेट से हराया
Mumbai Indians Beats RCB By 4 Wickets: महिला प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। 20 ओवर के निर्धारित खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 167 रन बनाया था, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवर में 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली है।
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विजय रथ को रोक दिया है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक बनाया तो, वही अमनजीत कौर ने 34 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस की जीत को सुनिश्चित किया। अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन मैचों में चार पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं मुंबई इस मैच को जीतने के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस के पास भी तीन मैचों के कुल चार पॉइंट्स हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित कोहली कितना भी दम लगा लें…भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर IITian बाबा ने की भविष्यवाणी, लोग बोले- टपोरी है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अब तक दो मैच खेले थे और दोनों मैच में उसने जीत हासिल की थी, तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खराब शुरुआत मिली 54 रन की स्कोर पर ही आरसीबी के चार विकेट चले गए थे। इसके बाद एलिस पेरी ने 81 रन की पारी खेल कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं मुंबई की टीम भी एक वक्त लड़खड़ा गई थी। मुंबई ने भी 82 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अमनजोत कौर की बैटिंग और हरमनप्रीत की बैटिंग ने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए जीत सुनिश्चित की।