World Athletics Championship 2025: भारत के स्टार एथलीट और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर दूर भाला फेंका और इस चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन के लिए न्यूनतम दूरी 84.50 मीटर तय है। जिसे नीरज ने आसानी से पहले ही बार में पार कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि पहले राउंड में नीरज ही इकलौते खिलाड़ी थे जिन्होंने सीधे क्वालिफाई किया। हालांकि अभी तक नीरज चोपड़ा के अलावा जर्मनी के जूलियन वेबर ने ही इस चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वलीफाई किया है।
जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा से भी ज्यादा दूर थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वेबर ने 87.21 मीटर थ्रो करके फाइनल में जगह बनाई। अब नीरज चोपड़ा को अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा। वेबर के अलावा फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम से भी उनका सामना हो सकता है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली बार होगा जब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक साथ किसी बड़े मंच पर आमने-सामने होंगे। पेरिस में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था। जबकि नीरज ने 89.45 मीटर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: PM Modi @75: विश्वनाथन आनंद ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, याद किया वो खास गुजराती थाली का किस्सा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा को ग्रुप में रखा गया है। जिसमें उनके साथ जूलियन वेबर, वाल्कोट, वाडलेज और भारत के सचिन यादव जैसे खिलाड़ी थे। वहीं क्वालिफिकेशन राउंड में पाकिस्तान के अरशद नदीम को ग्रुप बी में रखा गया है। जिसमें ट्रिनिडाड के पीटर्स, केन्या के येगो, ब्राजील के दा सिल्वा और भारत के रोहित यादव व यशवीर सिंह शामिल थे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए जैवलिन को 84.50 मीटर से दूर थ्रो करना होता है। 84.50 मीटर दूर थ्रो करने के बाद खिलाड़ी को फाइनल में जगह मिलती है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में टॉप-12 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। दोनो ग्रुप से जो खिलाड़ी या तो 84.50 मीटर से दूर थ्रो करते या फिर टॉप-12 में शामिल होते हैं, उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाता है।