File Photo
– विनय कुमार
Women’s IPL को BCCI की हरी झंडी मिल गई है। महिला आईपीएल का पहला सीज़न अगले साल, यानी साल 2023 के आरंभ के महीनों में आयोजित होगा।
गौरतलब है कि अब रोजर बिन्नी (Roger Binny) सौरव गांगुली की जगह BCCI के नए चीफ़ बन गए हैं। बीसीसीआई की AGM में 5 प्रमुख पदों की जिम्मेदारी पर आसीन अधिकारियों के नाम साफ हो चुके हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष – रोजर बिन्नी
बीसीसीआई सचिव – जय शाह
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष – आशीष शेलार
बीसीसीआई उपाध्यक्ष – राजीव शुक्ला
आईपीएल चेयरमैन – अरुण धूमल
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने महिला आईपीएल (Women’s IPL) को लेकर कहा कि Women’s IPL को लेकर जल्द ही जरूरी फैसले ले लिए जाएंगे और महिला आईपीएल के लिए नीलामी का आयोजन भी शीघ्र ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि Men’s IPL को 15 साल हो चुके हैं, और समूची दुनिया का सबसे लोकप्रिय और धनवान क्रिकेट लीग है। Women’s IPL शुरू करने को लेकर बीते कई सालों से बातें हो रही थी। आज ही अपने पद से निवृत हुए BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि महिला आईपीएल जल्द ही शुरू किया जाएगा। खबर ये भी आई थी कि पहले सीजन में कुल 5 टीम होंगी।