भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Women’s Hockey Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत ने जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर फाइनल में जगह पक्की की। इसके साथ ही अब फाइनल का मुकाबला भारत और चीन के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इसके लिए चीन को सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करना होगा या फिर ड्रॉ पर मुकाबला खत्म करना होगा।
चीन के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद भारतीय महिला टीम ने महिला हॉकी एशिया कप 2025 के अपने आखिरी सुपर 4 मैच में गत चैंपियन जापान के खिलाफ जोरदार वापसी की और मैच 1-1 से ड्रॉ कराया। इस ड्रॉ के साथ भारत ने जापान को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया।
भारत ने जापान के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की। मैच के महज दूसरे मिनट में ही भारत ने गोल करने का शानदार मौका बनाया, लेकिन गेंद साइड पोस्ट से टकराकर जापानी डिफेंडर के पास लौट आई। इसके पांच मिनट बाद, सातवें मिनट में ब्यूटी डुंग डुंग ने जापानी गोलकीपर को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा, जिससे भारत को 1-0 की अहम बढ़त मिल गई।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में जापान को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारतीय डिफेंस ने इसे नाकाम कर दिया। पूरे क्वार्टर में जापान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए बराबरी की भरपूर कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें सफलता नहीं दी। हाफ टाइम तक भारत 1-0 की बढ़त बनाए रखने में सफल रहा।
यह भी पढें: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ‘अग्निपरीक्षा’, कोच ने बताया क्या है रणनीति
तीसरे क्वार्टर में भी जापान ने आक्रमण जारी रखा, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें गोल करने का कोई ठोस मौका नहीं दिया। क्वार्टर के मध्य में भारत ने पलटवार किया और कुछ तेज हमले किए। 40वें मिनट में भारत ने एक और गोल दागा, लेकिन अटैकिंग सर्कल के बाहर से शॉट मारा गया था, जिसे अंपायर ने नकार दिया। तीसरा क्वार्टर भी बिना किसी अतिरिक्त गोल के समाप्त हुआ और भारत 1-0 से आगे बना रहा।
अंतिम यानी चौथा क्वार्टर बेहद तेज और टक्कर भरा रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे। जापान ने आखिरकार 58वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और स्कोर 1-1 कर दिया। अंतिम दो मिनटों में दोनों टीमों ने निर्णायक गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।