विराट कोहली (PIC Credit: X)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला (IND vs AFG 3rd T20) कई मायनों में बेहद खास रहा। इस मुकाबले में फैंस को दो सुपर ओवर (Super Over) देखने मिला। सांस रोक देने वाले मैच में जिस तरह भारत (Team India) की जीत हुई वह बेहद अनोखा और ऐतिहासिक पल था। लेकिन, इस खेल में एक पल ऐसा भी आया जब भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हवा में उड़कर एक शानदार कैच (Virat Kohli Fielding) पकड़ा।
विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वह शून्य पर आउट हो गए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने फील्डिंग की वह काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने जीत की ओर बढ़ रही अफगान टीम को रोकने के लिए सुपर हीरो भी बन गए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के शानदार फील्डिंग का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Excellent effort near the ropes!
How's that for a save from Virat Kohli 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0AdFb1pnL4
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
दरअसल, पारी के 17वें ओवर में करीम जन्नत और गुलबदीन नायब बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में थी। जन्नत ने 16।5 ओवर में गेंद को मैदान के बाहर लगभग पहुंचा ही दिया था, लेकिन सीमा रेखा पर खड़े कोहली ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से ही इस गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक दिया। विराट ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर इस गेंद पर कैच लपक लिया था। हालांकि वह नीचे गिरते समय वह अपना बैलेंस खो बैठे, लेकिन फिर भी वह वह गेंद को अंदर धकेलने में कामयाब रहे।
ऐसे में अगर विराट कोहली अपनी अद्भुत फील्डिंग से यह गेंद नहीं रोकते तो अफगान टीम बहुत पहले यह मैच जीत जाती और यह मैच सुपर ओवर तक नहीं जाता। विराट की इस शानदार फील्डिंग से उन्होंने अपनी टीम के लिए पांच रन बचाए। सोशल मीडिया विराट कोहली का यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी गजब की फील्डिंग की बेहद तारीफ कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 10 रन से अफगानिस्तान टीम को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इतना ही नहीं भारत अब पाकिस्तान को पीछे छोड़ सबसे ज़्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन गई। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।