विराट कोहली
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 (IND vs AFG 3rd T20) मुकाबला बहुत शानदार रहा। इस मैच में दो सुपर ओवर के (Super Hero) बाद नतीजा भारत (Team India) के पक्ष में आया। इस मुकाबले के बाद फील्डर ऑफ द सीरीज का मैडल (Fielding Of The Series Medal) दिया गया। यह मैडल विराट कोहली (Virat Kohli) को मिला।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली किसी निजी कारण की वजह से खेल नहीं पाए थे। उसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। लेकिन, तीसरे मैच में वह शून्य पर ही आउट हो गए। हालांकि, फील्डिंग के दौरान वह काफी एक्टिव नज़र आए। उन्होंने कई मुश्किल बॉउंड्री को रोका और टीम के लिए रन बचाया। आखिरी मुकाबले में तो वह सुपर हीरो बनकर हवा में उड़ते हुए सिक्स जा रही गेंद को रोका।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
After a fantastic 3⃣-0⃣ win over Afghanistan, it's time to find out who won the much-awaited Fielder of the Series Medal 🏅😎
Check it out 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/N30kVdndzB
— BCCI (@BCCI) January 18, 2024
बीसीसीआई ने अपने एक्स अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के बाकी प्लेयर्स की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद वह विराट कोहली की बहुत तारीफ करते हैं और साथ ही उनके जज्बे की भी प्रशंसा करते हैं। इसके बाद वह विनर के तौर पर विराट कोहली के नाम की घोषणा करते हैं। जिसे सुनकर हर कोई तालियां बजाने लगता है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है। साथ ही भारत ने अफगानिस्तान को हरककर पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया अब सबसे ज़्यादा बार क्लीन स्वीप से जीतने वाली टीम बन गई है।