विनेश फोगाट (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 अब अपने अंतिम समय पर आ गया है। इस बार ओलंपिक में कई विवाद खड़े हुए हैं। जिसमें से एक मुद्दा भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का भी है। उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल की मांग की थी। जिसका फैसला इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स जल्द ले सकता है। लेकिन इसी बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक महासंघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, एक संवाददाता सम्मेलन में IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने इस मुद्दे पर कहा है कि नियमों के अनुसार, एक ही खेल में दो रजत पदक नहीं दिए जा सकते। हालांकि उन्होंने केवल नियम बताया है। न्यूज एजेंसी ने उनका वीडियो शेयर किया है।
बाक ने बताया, “क्या सामान्य परिस्थितियों में आपके लिए मुझे एक ही समूह में दो सिल्वर देना संभव होगा? यदि आप यह पूछ रहे हैं तो मेरा उत्तर नहीं है। हमें इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय महासंघ, संयुक्त विश्व कुश्ती संगठन इस संबंध में निर्णय लेंगे।”
#WATCH | When asked about Indian wrestler Vinesh Phogat and if two silver medals can be given in one weight category, President of the International Olympic Committee, Thomas Bach says, “If you ask generally of having two silver medals in one category then my answer is no. There… pic.twitter.com/qE4hkAj90v
— ANI (@ANI) August 9, 2024
ऐसे में अब पूरी दुनिया की नजरें विनेश फोगाट के मामले पर टिकी हुी है। हालांकि CAS कब तक इसका फैसला सुनाएगा यह अभी तक सामने नहीं आया है, हालांकि CAS ने यह स्पष्ट किया है कि इस मामले का फैसला ओलंपिक खत्म होने से पहले दिया जाएगा। यानी 11 अगस्त तक इसका फैसला आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- भारत की झोली में आएगा एक और मेडल, रीतिका हुड्डा पर रहेगी सभी की नजरें
जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट के फाइनल में राउंड में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का हो गया। हालांकि तब तक वह वजन के कुछ मानदंडों को पूरा कर चुकी थी। लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया। जिसके बाद उन्होंने मांग की सभी मानदंडों को पूरा करके रजत पदक के लिए उन्होंने जगह बनाई थी। ऐसे में उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया जाना चाहिए। उनका केस वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं।